सन्डे बाज़ार
इंदौर में अगर किसी चीज को मिस करता हूँ तो वो है सन्डे बाज़ार. खजूरी बाज़ार में लगने वाले इस बाज़ार में आपको काफी सस्ते दामो में अच्छी किताबे मिल जायेगी. बस आपको सिर्फ इतना करना होगा की किताबो के ढेर में खुद को भुलाना पड़ेगा. वाकई एक मजेदार लम्हा होता था मेरे लिए. अपनी पसंद की किताबे ढूँढना और उनके मिल जाने की ख़ुशी... :) और फिर राजवाडा गरमा गर्म चाय की चुस्किया. ये साडी बातें आपके दिन को खुशनुमा बनाने के लिए काफी है.
इसके अलावा एक चीज और है जो और भी ख़ास है. पुस्तक मेला. हर साल लगने वाले पुस्तक मेले की बात ही कुछ और है जो दिल्ली पुस्तक मेले द्वारा आयोजित किया जाता है. मैं पिछले दस सालो से इस मेले में जाना कभी नहीं भूलता हूँ. अक्सर ठण्ड में लगने वाले इस मेले का मुझे बेसब्री से इंतजार रहता है.
Comments